Jaisalmer सांवल कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव, नल कनेक्शन की मांग

ज्ञापन में बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन जैसे कई अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन कॉलोनी में अभी तक नल कनेक्शन भी नहीं हुए है। ऐसे में लोगों को महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ते हैं। प्रति माह 2 हजार रुपए से अधिक खर्च कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद द्वारा कॉलोनी में न तो पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है और न ही सीवरेज के लिए पाइप बिछाए गए है। ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। ज्ञापन में सांवल कॉलोनी में नल कनेक्शन देने के साथ ही सीवरेज लाइन बिछाने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय समिति अध्यक्ष महेश वासु, कोषाध्यक्ष बाबूलाल लिलावत व किशनलाल जाखड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।