Aapka Rajasthan

Jaislamer पवन चक्की से तार चोरी करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

 
Jaislamer पवन चक्की से तार चोरी करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पुलिस थाना खुहड़ी द्वारा पवन ऊर्जा संयंत्र से चोरी के मामले में 8 महीने से फरार आरोपी निजाम खान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। खुहड़ी थाना प्रभारी भारमल ने बताया कि निजाम खान और अन्य लोगों ने 3 मार्च को विंड मिल से तार चुराए थे। इस मामले में सभी 8 महीने से फरार चल रहे थे।  पुलिस ने तकनीकी मदद और मुखबिरों की सहायता से आरोपी निजाम खान को गिरफ्तार किया। एसएचओ भारमल ने बताया कि निजाम खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है।

जैसलमेर। विंड मिल में केबल चोरी का आरोपी निजाम खान गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

विंड मिल से चुराए थे तार

खुहड़ी थाना एसएचओ भारमल ने बताया- 4 मार्च 2024 को गजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने थाने में आकर चोरी की शिकायत दी। उसने शिकायत में बताया कि वो सिक्योरिटी इंचार्ज के तौर पर सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज लि. में काम करता है। 3 मार्च 2024 की रात को विंड मिल संख्या जे-221 से बिना नम्बरी एक बोलेरो पिकअप एवं एक गेटवे गाड़ी आई। उसमें सवार दरिये खान पुत्र दिनू खान निवासी छत्रेल समेत 7-8 लोग आए। सबने मिलकर विंड मिल से केबल चोरी की और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर 8 महीने बाद चोरी में शामिल निजाम खान को गिरफ्तार किया। अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।