Aapka Rajasthan

Jaisalmer केरालिया के गांव में एक महीने से जलापूर्ति ठप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

 
Jaisalmer केरालिया के गांव में एक महीने से जलापूर्ति ठप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में स्थित जीएलआर व पशु खेली में पिछले एक महीने से जलापूर्ति ठप होने की समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने प्रदर्शन किया। गांव में स्थित जीएलआर के पास पहुंचकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही समय पर समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।ग्रामीण प्रयाग सिंह भाटी ने बताया कि केरालिया गांव में पिछले एक महीने से जलापूर्ति ठप पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर-टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसी प्रकार मवेशी भी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है।

महंगे दामों में मंगवाते है पानी के टैंकर

ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या के चलते मजबूरन पीने का पानी 1000 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की राशि खर्च कर टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें पेयजल समस्या के साथ आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी बताया। लेकिन समस्या जस की तस पड़ी है।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जेएलआर के आगे प्रदर्शन कर जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिक प्रेमसिंह भाटी, अलसी सिंह, अकबर खां, देवीसिंह, गोपालसिंह, कानाराम, किशोर सिंह, दिलदार खां सहित बड़ी संख्या में गुस्साएं ग्रामीण मौजूद रहे।