Aapka Rajasthan

Jaisalmer उपदेश राणा को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

 
Jaisalmer उपदेश राणा को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर हिन्दू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि मोहनगढ़, जैसलमेर से किसी ने वॉट्सऐप कॉल से गुरुवार रात राणा को जान से मारने, गाड़ी में बम लगाकर उड़ाने और जल्द ही हत्या करने की धमकी दी गई है। इस घटना की उपदेश राणा ने सूरत, गुजरात के गोड़ादरा थाने में अनजान व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है। अब सूरत पुलिस इस शिकायत की जांच करेगी।उपदेश राणा इस मामले में अपना एक विडियो जारी कर सार्वजनिक किया है। उसने विडियो में पुलिस से इस मामले की सही जांच करने और आरोपी को पकड़ने की मांग की है।

गौरतलब है कि उपदेश राणा को 4 महीने पहले भी गुजरात के मौलवी मोहम्मद सुहैल उर्फ अबु बकर ने जान से मारने की साजिश रची और एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। गुजरात के सूरत में पुलिस थाने में इसका मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में बीकानेर के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार का नाम भी सामने आया था। अब 4 महीने बाद जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उपदेश राणा ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी को पकड़ने की गुजरात में शिकायत दर्ज करवाई है।

वॉट्सऐप कॉल से मिली बम से उड़ाने की धमकी
इस मामले पर उपदेश राणा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे के बाद उसे एक वॉट्सऐप कॉल आया। लेकिन बार बार फोन काटने के बाद भी जब लगातार फोन आ रहा था। तब उन्होंने फोन उठाया। सामने से एक व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एक अनजान नंबर से अनजान व्यक्ति ने उपदेश राणा को कहा - ''तेरे को जान से मार देंगे, गाड़ी में बम लगा देंगे, तेरी जल्दी ही हत्या कर दी जाएगी'' बोला। इस पर उपदेश राणा ने फोन काटा और शुक्रवार सुबह गुजरात के सूरत इलाके के गोड़ादरा थाने में अनजान व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की।

पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
उपदेश राणा ने बताया कि आज से 4 महीने पहले भी उनको जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके लिए पाकिस्तान से 1 करोड़ रुपए की सुपारी देने की बात भी सामने आई थी। अब एक बार फिर पाकिस्तान की सरहद से लगते जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।