Jaisalmer सावधान आस्था की यात्रा पर चोर गिरोह की नजर, बदमाशों की नजर

चोर, उठाईगिरे, नकबजन अब नया पैंतरा भी उपयोग कर रहे हैं। दो दिन पहले पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा गया। डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं के दल में ये आरोपी युवक महिला के वेश में शामिल होते और नाचते-नाचते जेब, गहनों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर देते हैं। हालांकि ये दो आरोपी तो पीड़ित की शिकायत के बाद पकड़े गए, लेकिन ऐसे कई पीड़ित है, जो शिकायत नहीं करते। सुबह उठने पर सामान, कपड़े और पैसे जैसी चीजें खो चुके दर्शनार्थी घर से सैकड़ों किमी दूर इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाते कि वो अपने सामान व पैसे चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा सके। पुलिसिया पचड़े में पडऩे की बजाय वे बाबा की समाधि के दर्शन करने में ही भलाई समझते हैं।
बाबा की समाधि के दर्शनार्थ राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से भी लाखों श्रद्धालुओं में करीब आधे से अधिक पैदल आते हैं। इन्हें पहुंचने में एक सप्ताह से लेकर तीन सप्ताह का समय लग जाता है। इस दौरान वे सड़क मार्गों के किनारे खाली जगहों पर रात्रिकालीन विश्राम करते हैं। थके-हारे श्रद्धालुओं की आंखों में जैसे ही गहरी नींद उतरती है। उसी समय ताक में बैठे चोर अपना हाथ साफ कर जाते हैं। मेले को लेकर गश्त बढ़ाई गई है। अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात करने के साथ सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी घूमकर नजर रख रहे हैं। पदयात्रियों के ठहरा