Jaisalmer यहां सड़क पर जाम ही जाम, सावधानी हटी दुर्घटना घटी
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, रेलवे स्टेशन से पोकरण रोड की तरफ जाने वाली डामर सड़क विभिन्न जगहों पर कंक्रीट उखड़ने से बेहद खराब हालत में है। ऐसे में हर पल यहां हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी तरह सड़क पर रावणा राजपूत धर्मशाला के पास घुमावदार मोड़ के चलते कभी भी वाहनों के आमने-सामने होने से हादसा की आशंका है। जानकारी के अनुसार पोकरण रोड स्थित वालीनाथ गेट से रेलवे स्टेशन तक करीब 2 किलोमीटर लंबी डामर सड़क एक दर्जन से अधिक गहरे गड्ढ़ों से भरी है। इस सड़क पर रावणा राजपूत धर्मशाला के पास घुमावदार मोड में गत दिनों सड़क के ऊपर बिछाई गई कंक्रीट अब बिखर कर अलग-थलग होने से वाहनों के लिए सिरदर्द बन गई है। सड़क पर बिखरी नुकीली कंकरीट वाहन चालकों के लिए कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। सड़क पर बड़ी कंक्रीट बिखरी होने से भी तेज गति से आते हुए दुपहिया वाहनों के यहां फिसलकर गिरने की आशंका है। रात में यहां पर घुमावदार मोड़ पर अंधेरा छाया रहता है। ऐसे मे वाहनों के आपस में टकराने की भी आशंका हर पल यहां बनी रहती है।
जल्द ही करेंगे दुरुस्त
डामर सड़क पर पेंच वर्क के लिए कंक्रीट बिछाई थी,उस समय बरसात के चलते डामर नहीं कर पाए थे। अब जल्दी ही डामर करके ठीक करेंगे।
24 घंटे व्यस्त, फिर भी नजरें नहीं इनायत
रामदेवरा कस्बे की प्रमुख सड़कों में से एक सड़क माने जाने वाली रेलवे स्टेशन से पोकरण रोड की तरफ जाने वाली ये सड़क है। डामर सड़क पर दिन रात 24 घंटे वाहनों का आवागमन रहता है। शुक्ल पक्ष के दौरान थोड़ी देर के लिए भी यहां वाहनों की आवाजाही नहीं रुकती है। इसके बावजूद भी करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क बुरी तरह से जर्जर होने के कारण यहां गुजरने के दौरान वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। देश की कोने-कोने से आने वाले यात्री इसी मुय सड़क से होकर गुजरते हैं। पहली बार इस सड़क पर आने वाले यात्री यहां से गुजरने के दौरान सावधानी पूर्वक वाहन चलाते हैं। ग्रामीणों में सड़क को सही नहीं करने पर भारी रोष है।