Jaisalmer सुलभ इंटरनेशनल सामाजिक संस्था ने नगर परिषद के साथ मिलकर की शहर की सफाई
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 15 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा अभियान सोमवार को किशन सिंह भाटी बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया गया जो हनुमान चौराहे तक चला।सुलभ इंटरनेशनल सोशियल आर्गनाइजेशन द्वारा नगरपरिषद के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल के मनोज कुमार द्वारा श्रमदान में मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया गया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
लजपाल सिंह सोढा द्वारा सभी को श्रमदान व स्वच्छता की शपथ दिलाकर सफाई अभियान का आगाज किया गया। सोढा ने इस दौरान बताया- हम लोग अपने निजी जीवन के अपने आसपास के क्षेत्र स्वच्छ रखने का संकल्प लेवें ताकि स्वर्णनगरी विश्व पटल पर ओर भी स्वच्छ व सुन्दर होकर उभरें। इस मौके पर सहायक अभियंता एसडब्ल्यूएम रेशु सिंह द्वारा बताया गया कि श्रमदान कार्यक्रम सुलभ इंटरनेशनल सोशियल आर्गनाइजेशन द्वारा स्वर्णनगरी जैसलमेर के बस स्टैण्ड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर हजुरी सेवा सदन के आगे से होते हुए हनुमान सर्किल तक के रुट को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस दौरान सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर पूरे इलाके को साफ करने में अपना योगदान दिया। सफाई अभियान में व श्रमदान कार्यक्रम में रेशु सिंह सहायक अभियंता एसडब्ल्युएम, धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियंता एसडब्ल्यूएम, चूनाराम चौधरी, नरेशपाल सिंह, मीरा, प्रकाश कोली, नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, सुलभ इंटरनेशनल के मनोज कुमार एण्ड टीम, मयंक सिंह, अश्विनी सिंह एवं बालाजी केयर टेकर की आईईसी टीम आदि मौजूद रहे।