Jaisalmer आशा सहयोगिनी को मुआवजा देने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा आशा सहयोगिनियों को बांटी गई एंटीलार्वा केमिकल से झुलसी मंजु भाटी को मुआवजा देने की मांग को लेकर जिले की आशा सहयोगिनियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि केमिकल से झुलसी आशा सहयोगिनी मंजू भाटी जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट है। ऐसे में गरीब परिवार को मुआवजा देकर उसकी मदद की जाए। बुधवार को जिले के आशा सहयोगिनीयां कलेक्टर ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुई। सभी ने मिलकर कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया।
आशा सहयोगिनी जेठी चौधरी ने बताया कि एक सितम्बर को पीड़िता मंजू भाटी अपने वार्ड में सर्वे के दौरान डेंगू मलेरिया के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा मच्छरों को मारने वाली एंटी लार्वा केमिकल एमएलओ कि बोतल खोल रही थी। बोतल खोलते ही केमिकल उनके चेहरे पर गिर गया जिससे उनका चेहरा व शरीर पूरी तरह से जल गया है। गम्भीर स्थिति में आशा को जवाहिर हॉस्पिटल से जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू में मंजु एडमिट है।जेठी चौधरी ने बताया कि आशा सहयोगिनी मंजू भाटी आर्थिक रूप से कमजोर है। गरीब परिवार की रोजी-रोटी दोनों पति-पत्नी मिलकर चलाते हैं। मंजू के 2 छोटे बच्चे हैं। पत्नी एडमिट है और पति भी उसके साथ हॉस्पिटल में है। दोनों की आय बंद हो गई है। इसलिए कलेक्टर को ज्ञापन देकर आशा सहयोगिनी मंजू भाटी को मुआवजा दिलाने की मांग की गई।