Aapka Rajasthan

Jaisalmer विशेष ग्राम सभा का आयोजन में विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

 
Jaisalmer विशेष ग्राम सभा का आयोजन में विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर रामदेवरा ग्राम पंचायत की विशेष ग्राम सभा का आयोजन सोमवार को रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर की अध्यक्षता में हुआ। ग्राम सभा का आयोजन कस्बे की पोकरण रोड स्थित आइटी भवन में हुआ, जिसमें स्थानीय ग्रामीण व संबंधित विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्मिकों ने भाग लिया। विशेष ग्राम सभा में महानरेगा 2024 25 के पूरक प्लान का अनुमोदन किया गया। मनरेगा प्लान में पौधरोपण चारागाह विकास, रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं अन्य कार्यों का भी अनुमोदन किया गया। अन्य विभागों के पौधरोपण कार्यों जो मनरेगा के तहत करवाए जाने का अनुमोदन किया गया । जल संरक्षण, जल संचयन व खड़ीन ,बावड़ी बेरियो का पुनरुद्धार कार्य व परंपरागत जल संरक्षण के कार्यों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 में मनरेगा के प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन ग्राम सभा में किया गया। नल जल मित्र के चयन संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा किया गई। बैठक ग्राम विकास अधिकारी चौथाराम भील, उप सरपंच खींवसिंह तंवर,पंचायत सचिव आंबाराम कुमावत, वार्ड पंच कंवराराम भील , सवाईराम बोधर, पंचायत कार्मिक सहित सैकड़ों की संख्या में पुरूष महिला ग्रामीण जन उपस्थित थे।

सरपंच ने की जन सुनवाई

ग्राम पंचायत के आईटी केंद्र में ग्रामीणों की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच समंदर सिंह तंवर ने जन सुनवाई करते हुए बिजली, पानी आदि समस्याओं पर संबधित विभागों के स्थानीय कार्मिकों को समाधान करने के लिए कहा। जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों ने बिजली कटौती और पानी नही आने की समस्या रखी।

पेड़ पौधे लगाने पर जोर : ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदर सिंह तंवर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों से पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ ज्यादा होगे तो पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। इस लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा बच्चे/बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र अथवा विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पौधे लगाकर पौधों के फोटो सहित प्रार्थना पत्र देने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।