Aapka Rajasthan

Jaisalmer अवैध शराब से भरी बोलेरो के साथ तस्कर गिरफ्तार

 
Jaisalmer अवैध शराब से भरी बोलेरो के साथ तस्कर गिरफ्तार 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में झिनझिनयाली थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ी है। साथ ही 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नाकाबंदी के दौरान गाड़ी भगाने के प्रयास में पुलिस ने तुरंत गाड़ी की चाबी निकालकर तस्कर को गाड़ी समेत पकड़ने में कामयाबी हासिल की। गाड़ी से 25 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है। झिनझिनयाली थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान तस्कर नरेन्द्र सिंह राजपूत (30) को अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी के साथ पकड़ा। आरोपी तस्कर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब तस्कर नरेंद्र सिंह से तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है। सुरजाराम ने बताया कि एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश में पकड़ा गया तस्कर
सुरजाराम ने बताया कि सोमवार देर शाम झिनझिनयाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो गाड़ी में एक तस्कर शराब भरकर फतेहगढ़ से बाड़मेर की तरफ जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसका इंतजार किया। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी आती नजर आई। रोकने का इशारा करने पर नरेंद्र सिंह गाड़ी को भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान पुलिस ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल दी। गाड़ी बंद होने पर उसको भागने का मौका नहीं मिला और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

फतेहगढ़ से शराब लेकर बाड़मेर जा रहा था तस्कर
​​​​​​सुरजाराम ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब में 22 कार्टन बीयर, जिसकी बाजार कीमत करीब 35 हजार रुपए और 3 कार्टन अंग्रेजी शराब जिसकी बाजार कीमत करीब 27 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब को गाड़ी के साथ जब्त किया। तस्कर नरेंद्र सिंह फतेहगढ़ से शराब लेकर बाड़मेर के गिराब गांव जा रहा था।