Jaisalmer 500 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ जारी

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर की सांगड़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मद मर्दन के तहत अवैध मादक पदार्थ सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। तस्कर उदाराम अपनी बाइक पर 500 ग्राम गांजा लेकर जा रहा था। सांगड़ थाना पुलिस ने उदाराम की पड़ताल कर चेक किया तो उसके पास से गांजा मिला। पुलिस ने उदाराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर उसकी बाइक भी जब्त की।सांगड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया- जैसलमेर जिले में महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार व विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन मद मर्दन चलाया जा रहा है।
बाइक पर 500 ग्राम गांजा लेकर जा रहा था
ऑपरेशन मद मर्दन के तहत सांगड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सांगड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक पर उदाराम (22) पुत्र शंकराराम मेघवाल, निवासी निम्बा, पुलिस थाना सांगड़ को बाइक पर जाते मिला। पुलिस ने उसको रुकवाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक में छिपाकर रखी पोटली में 500 ग्राम गांजा बरामद किया। उदाराम को बाइक समेत सांगड़ थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर बाइक को भी जब्त किया गया। पुलिस तस्करी के नेटवर्क के खुलासे को लेकर पड़ताल कर रही है। तस्कर उदाराम को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल मांगीलाल, ओमप्रकाश, संजय कुमार, हरचन्द्र राम, सुरेश चन्द्र व सुखराम शामिल रहे।