Aapka Rajasthan

Jaisalmer सिख समुदाय और बीएसएफ जवानों ने लंगर का आयोजन किया

 
Jaisalmer सिख समुदाय और बीएसएफ जवानों ने लंगर का आयोजन किया

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पोकरण में सोमवार को पोकरण स्थित गुरुद्वारे के सिख समाज के लोगों और 87 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने पोकरण के जयनारायण चौराहे पर सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव की याद में ठंडे पानी का लंगर रखा। सेवादार गोपालसिंह ने बताया कि आज के दिन हमारे 5वें गुरु अर्जुनदेव की याद में लोगों की ठंडा पानी और ठंडी शरबत पिला कर लोगों को राहत दी।

गौरतलब है कि पोकरण क्षेत्र में पिछले कई दिनो से भीषण गर्मी और उमस के कारण आमजन परेशान है। ऐसे में पोकरण सिख सामुदाय और बीएसएफ कर्मचारीयों ने संयुक्त रूप से पोकरण में ठंडे पानी से आमजन को राहत दिलाई। इस दौरान लोगों के लिए नाश्ते का भी इंतजाम किया गया। समुदाय के बच्चों के द्वारा भी आमजन की सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। बीएसएफ की महिला कर्मचारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अवसर सिख समुदाय के लोगों के द्वारा गुरु अर्जुन देव के कार्यों को याद कर उनसे सिख लेने की अपील की गई। इस दौरान महेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, धनजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।