Aapka Rajasthan

Jaisalmer सखी सहेली संस्कार साधना शिविर हुआ सम्पन्न

 
Jaisalmer सखी सहेली संस्कार साधना शिविर हुआ सम्पन्न

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर सखी सहेली द्वारा आयोजित संस्कार साधना शिविर का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा योगी मनोहर हरकरे एवं शालिनी देवी हरकरे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, दीप मंत्रोच्चारण एवं माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मनीषा पुरोहित ने स्वागत गीत और राखी व्यास ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद बालक-बालिकाओं ने सभी के सामने सीखे हुए मंत्रों का उच्चारण किया। प्रशिक्षक प्रेरणा व्यास एवं चारू बनर्जी की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही प्रशिक्षक थिरपाल गर्ग एवं उनके सहयोगी कीर्ति भाटिया, गोलू एवं लाला व्यास के विद्यार्थियों ने जूडो कराटे का उत्कृष्ट एवं शानदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित एवं उत्साहित कर दिया। इसके बाद प्रशिक्षक योगिता बनर्जी की टीम द्वारा कथक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया और अंतिम कार्यक्रम में प्रशिक्षक जयश्री गज्जा के कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गयी.

कार्यक्रम के अंत में सखी नीता पुरोहित ने उपस्थित सभी को फाइल फोल्डर वितरित किये तथा ममता पुरोहित ने आईसक्रीम वितरित कर सखियों एवं बच्चों को आशीर्वाद दिया। सखी आशा व्यास ने बताया कि 17 मई से शुरू हुए इस संस्कार साधना शिविर में कुल 264 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें आत्मरक्षा, नृत्य, संगीत, पेंटिंग, हस्तशिल्प, मेहंदी, रंगोली, केश सज्जा, बिना आग के भोजन सहित कई कौशल शामिल हैं। बिना मशीन के सिलाई, योग और मंत्रोच्चार को बच्चों ने योग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से आत्मसात किया।

सखी अंजू व्यास ने बताया कि संस्कार साधना शिविर में त्रिपाल व कीर्ति को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, योगिता, प्रेरणा व चारू को नृत्य प्रशिक्षण, जयश्री गज्जा को संगीत प्रशिक्षण, मानसी, ख्याति व अंकिता को मेहंदी प्रशिक्षण, कल्पना को हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण दिया गया। , खुशबू, पेंटिंग। सुहानी एवं खुशबू थानवी का प्रशिक्षण, बिना आग के भोजन का प्रशिक्षण राखी व्यास एवं शोभा द्वारा, बिना मशीन के सिलाई का प्रशिक्षण माया पुरोहित द्वारा, हस्तकला का प्रशिक्षण नंदिनी द्वारा, योग एवं मंत्र का प्रशिक्षण आशा व्यास एवं रंगोली का प्रशिक्षण सोनिया एवं स्वाति जगानी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सखी अंजू व्यास, सुनीता आचार्य, ममता पुरोहित, नीता पुरोहित, अरुणा व्यास, भावना खत्री, नीतू जगाणी, कृष्णा खत्री, धापू खत्री, मीना राठौड़, दुर्गा खत्री, भंवरी जगाणी, माला व्यास, माया पुरोहित, अरुणिमा की पूर्ण उपस्थिति रही। जैन, रेखा गोपा, मालती शर्मा, तारा आचार्य एवं डिम्पल आचार्य आदि सभी मित्रों ने शिविर को सफल बनाने में भाग लिया एवं पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता कैलाश खत्री, सखी सहेली संरक्षिका गंगा देवी व्यास एवं विशिष्ट अतिथि समता व्यास थीं। मुख्य अतिथि कविता कैलाश खत्री ने बच्चों और सभी सखियों के प्रयासों की सराहना की और वर्तमान में ऐसे संस्कार साधना शिविरों के आयोजन की आवश्यकता जताई।  उसने सभी दोस्तों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन सखी राखी व्यास एवं जयश्री गज्जा ने किया। समापन समारोह में सभी बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सखी सहेली के इन प्रयासों का स्वागत और सराहना की. अंत में सखी सहेली संयोजक आशा व्यास ने सभी अतिथियों, मित्रों एवं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हमारा सहयोग किया।