Aapka Rajasthan

Jaisalmer बिजली समस्या को लेकर शहरवासियों ने किया कलेक्टर आवास का घेराव

 
Jaisalmer बिजली समस्या को लेकर शहरवासियों ने किया कलेक्टर आवास का घेराव

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर में बिजली की निरंतर आ रही समस्या को लेकर बीती रात शहर वासियों ने कलेक्टर के घर के बाहर धरना लगाया। लोगों ने कलेक्टर प्रताप सिंह के आवास के बाहर धरना लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। लोगों का आरोप है कि शहर में 8 से लेकर 10 घंटों तक बिजली गुल हो रही है। बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पार्षद दुर्गेश आचार्य ने बताया कि हाल ही में आई तूफानी बारिश के बाद शहर के चाचा पाड़ा इलाके में बिजली के तार आदि गिरने से बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग में कई अधिकारियों के फोन बंद होने के कारण समस्या का समाधान नहीं हुआ। जानकारी देने के बावजूद भी ना तो बिजली विभाग और ना ही उनकी एफ़आरटी टीम से कोई मौके पर आया।

भीषण गर्मी और उमस से लोगों का घरों में बैठना मुहाल हो गया। इसलिए मजबूरन लोगों को कलेक्टर आवास के बाहर धरना लगाना पड़ा। शहर कोतवाल सवाई सिंह द्वारा समझाने के बाद लोग कलेक्टर आवास के बाहर से हटे। गौरतलब है कि जैसलमेर शहर में गर्मी के कारण लंबे समय से बिजली की समस्या जारी है। ऐसे में शनिवार शाम को आई तूफानी बारिश के बाद से कई इलाकों में बिजली के पोल और तारें गिर गई थी। बिजली विभाग इसको सही करने में लग गया। जिससे कई इलाकों में 6 से लेकर 10 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। ऐसे में नाराज हुए लोगों ने बीती रात कलेक्टर आवास के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया।

विभाग को पहले ही चेताया था

पार्षद दुर्गेश आचार्य ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को करीब 7 से 8 महीने पहले ही समस्याओं को लेकर चेताया था। मगर नींद में सोये विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब मौसम बिगड़ने और भीषण गर्मी में बिजली की खपत के कारण बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि लोग परेशान हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं होते देख कलेक्टर आवास के बाहर आए हैं। हम जनप्रतिनिधि हैं। इनके बुलाने पर हम भी यहां आए हैं। हमारी मांग है कि बिजली से जुड़ी समस्याओं से तुरंत निजात मिले ताकि गर्मी में लोग परेशान ना हो।