Aapka Rajasthan

Jaisalmer आंधी से 100 से ज्यादा गांवों-ढाणियों की बिजली आपूर्ति कटी, लाखों का नुकसान

 
Jaisalmer आंधी से 100 से ज्यादा गांवों-ढाणियों की बिजली आपूर्ति कटी, लाखों का नुकसान

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में पिछले दिनों हुई तूफानी बारिश और अंधड़ से जैसलमेर व पोकरण क्षेत्र में जोरदार तबाही मचाई। पोकरण इलाके के कई क्षेत्रों में तूफान के कारण 285 से अधिक बिजली के पोल व 107 ट्रांसफॉर्मर धराशायी हो गए। इससे डिस्कॉम को करीब 61 लाख रुपए का नुकसान हुआ। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बिगड़े मौसम से पोकरण अजासर लाइन का 132 केवी का टॉवर धराशायी हो गया। इससे प्रसारण निगम को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। जिले में 100 से अधिक गांव-ढाणियों की बिजली रात से गुल है। बिजली विभाग तूफान के बाद से ही व्यवस्था में सुधार लाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।

नाचना बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई भी रही बंद

जैसलमेर जिले में शुक्रवार से बिगड़े मौसम ने जिले के बिजली विभाग को लाखों का नुकसान पहुंचाया। बिगड़ा हुआ सिस्टम ही सेट करने में अभी भी विभाग लगा हुआ है। पहले अंधड़ फिर तूफानी बारिश के साथ ओलों ने विभाग के कई पोल, ट्रांसफॉर्मर और तार गिरा दिए। वहीं दूसरी ओर बिजली सप्लाई नहीं आने के कारण नाचना बूस्टिंग स्टेशन भी बंद रहा और पेयजल सप्लाई भी काफी प्रभावित हुआ। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नाचना क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण नाचना बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई भी बंद रही। ऐसे में पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल योजना से जुड़े सभी गांवों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हुई।

डिस्कॉम को 61 लाख रुपए से अधिक का नुकसान

जैसलमेर शहर में भी शनिवार शाम को आई तूफानी बारिश में कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गए तो कहीं टीनशेड भी उड़ गए। तेज आंधी के साथ तूफान ने काफी तबाही मचाई। नाचना क्षेत्र में 33केवी के 30 पोल व 11केवी व एलटी लाइनों के 150 पोल कुल 180 बिजली के पोल व 20 थ्री फेज के और 40 सिंगल फेज के कुल 60 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही पोकरण डिस्कॉम क्षेत्र में 11केवी व एलटी लाइन के कुल 80 पोल व 10 थ्री फेज के और 18 सिंगल फेज कुल 28 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। भणियाणा खंड के 11 केवी व एलटी लाइन के कुल 25 बिजली के पोल व 7 श्री फेज सहित कुल 19 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए।

बिजली विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा

बिजली विभाग के जेईएन रावल सिंह ने बताया कि तूफान के कारण विभाग को कई जगह बहुत नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर गिर गए हैं। इसके कारण कई इलाकों में सप्लाई काफी प्रभावित है। हमने काफी हद तक सही कर दिया है बाकी अभी भी कहीं कहीं जगह समस्या है, तो उसको दूर करने में लगे हैं।