Jaisalmer पुलिस ने जानलेवा हमले व मारपीट के आरोपियों को भेजा जेल
Nov 21, 2023, 14:56 IST

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर कस्बे में गत शाम पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय के सामने स्थित सोने-चांदी की एक दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास करने एवं दुकानदार पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में रखने आदेश दिए। थानाधिकारी व मामले के जांच अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि नाचना हाल स्थानीय निवासी गोपालचंद पुत्र सतीदान सोनी ने रिपोर्ट पेश की थी कि दीपावली के त्यौहार पर परिवार के लोग गांव गए हुए थे। उसका भतीज घेवरचंद पुत्र मुरलीधर सोनी अपनी दुकान की निगरानी करने गया तो पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कस्बे के वाल्मीकि बस्ती निवासी प्रेम पुत्र माधाराम, प्रवीण उर्फ भाबु पुत्र श्रवण, रवि पुत्र पूनमचंद चोरी का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने उसके भतीज को पकड़ लिया और बस्ती से अन्य युवकों को बुलवाया। इसके बाद उसके भतीो पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
पुलिस ने मामले के एक आरोपी रवि को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। कस्बे के वाल्मीकि बस्ती निवासी प्रवीण उर्फ भाबु पुत्र श्रवणकुमार वाल्मिकी व प्रेम कंडारा पुत्र माधाराम वाल्मीकि को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां उन्हें गहन पूछताछ के लिए 3 दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए थे। सोमवार को उन्हें पुन: न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।