Aapka Rajasthan

Jaisalmer पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में 50 हजार के इनामी तस्कर को पुलिस ने को दबोचा

 
Jaisalmer पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में 50 हजार के इनामी तस्कर को पुलिस ने को दबोचा
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर बाड़मेर पुलिस की स्पेशल टीम ने 50 हजार रुपए का इनामी हेरोइन तस्कर को दस्तयाब किया है। तस्कर को बॉर्डर के इलाके गडरारोड से पकड़ा था। तस्कर राजस्थान क्राइम पुलिस का वांटेड है। इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस की टीम पाकिस्तान से हेरोइन भारत कैसे पहुंचती थी और इसके साथ में और कौन-कौन है। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, जयपुर क्राइम ब्रांच और सूरतगढ़ श्रीगंगानगर पुलिस ने करीब 25 दिन पहले सूरतगढ़ में कार्रवाई करते हुए बाड़मेर गडरारोड तस्कर भुट्‌टासिंह को हेरोइन के साथ पकड़ा था। पूछताछ में पुलिस को भुट्टा सिंह से पूछताछ में अलग-अलग जगह पर हेरोइन छिपाए होने की जानकारी मिली। उसकी मंगवाई करीब 37 किलो हेरोइन में से 10 किलो पहले सीआईडी सीबी ने बरामद कर ली थी। भुट्‌टा सिंह और उसके दो साथियों के पास 470 ग्राम हेरोइन मिली थी। भुट्‌टासिंह की निशानदेही पर पुलिस ने जैसलमेर के झिनझिनयाली इलाके से 11 किलो हेरोइन 20 दिन पहले बरामद की थी। गुलाबसिंह कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्‌टासिंह का साथी है। गुलाबसिंह के तार भी पाकिस्तान के तस्करों से जुड़े होने की बात सामने आई है।

एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक जयपुर क्राइम ब्रांच का वांटेड हेरोइन तस्कर को पकड़ने के लिए बाड़मेर एसआई नींबसिंह, डीएसटी कांस्टेबल नींबसिंह व भूपेंद्र की टीम बनाई गई। टीम ने करीब एक माह तक संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। गुरुवार को गडरारोड से गुलाबसिंह पुत्र तनेराजसिंह निवासी म्याजलार जैसलमेर को दस्तयाब किया गया है। इससे संयुक्त पूछताछ की जा रही है। आरोपी गुलाबसिह कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्‌टासिंह का मुख्य सहयोगी है। इसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है जो वर्तमान में हेरोइन तस्करी के 5 प्रकरण पाकिस्तान हेरोइन लाने के दर्ज है। इसमें सूरतगढ़ गंगानगर, बाड़मेर कोतवाली, झिझनियाली व मोहननगढ़ जिला जैसलमेर व पुलिस थाना गडरारोड में दर्ज प्रकरणों का वांटेड है। एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक पाकिस्तान से हेरोइन लाने वाले तस्कर गुलाबसिंह से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों संयुक्त पूछताछ कर रही है। वहीं इससे पूछताछ में पाकिस्तान से कैसे हेरोइन लाता था और कहां पर छिपता था और वहां से फिर पंजाब, दिल्ली या अन्य राज्यों में सप्लाई करता था ऐसे अहम् खुलासे होने की उम्मीद है।