Aapka Rajasthan

Jaisalmer पोकरण को मिली सोलर प्लांट से लेकर आधुनिक बस स्टैंड तक और भी सौगात

 
Jaisalmer पोकरण को मिली सोलर प्लांट से लेकर आधुनिक बस स्टैंड तक और भी सौगात 
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री की ओर से गत 10 जुलाई को पेश किए गए बजट के बाद चर्चा का सोमवार शाम मुयमंत्री ने जवाब दिया। इस दौरान प्रदेश भर में कई घोषणाएं की गई और पोकरण विधानसभा क्षेत्र को सौगातें मिली है। राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री दियाकुमारी ने 10 जुलाई को पहला बजट पेश किया था, जिसके बाद बजट पर चर्चा हुई और सोमवार शाम मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने चर्चा का जवाब देते हुए कई घोषणाएं की।

पोकरण को मिली ये सौगातें

● पोकरण केे केन्द्रीय बस स्टैंड में सुविधाएं विकसित की जाएगी, जिससे यहां आने वाले सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।

● क्षेत्र के सांकड़ा व सत्याया फांटा पर 132 केवी जीएसएस स्थापित किए जाएंगे।

● पोकरण नगरीय जल योजना का पुनर्गठन कर नई पाइपलाइनें लगाई जाएगी। कस्बे के सभी गली-मोहल्लों में पुरानी पाइपलाइनें बदली जाएगी।

● ईएसआर व पंपिंग मशीनें भी नई लगाई जाएगी, जिससे कस्बे की जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।

● क्षेत्र के छायण से टेकरा व छायण से फलोदी 12 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से डामर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

अब पोकरण बनेगा सोलर हब

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 17 सोलर प्लांट कार्यरत है। क्षेत्र के सत्तासर लवां, धूड़सर, छायण, नोख, लखासर, सनावड़ा, लूणाकल्लां, माधोपुरा, केरालिया, नेड़ान, बोनाड़ा, काजासर, अमरसर भैंसड़ा, बड़ली नाथूसर, थाट में विद्युत उत्पादन हो रहा है। मुयमंत्री शर्मा ने विधानसभा में बताया कि पोकरण क्षेत्र में 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। अब एक हजार मेगावाट का बोड़ाना में सोलर पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए कंपनियों से एमओयू किए जा रहे है। इस घोषणा के बाद पोकरण क्षेत्र सोलर हब के रूप में उभरेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा।