Aapka Rajasthan

Jaisalmer पीएम श्री केवी स्कूल एयर फोर्स का परिणाम शत-प्रतिशत, 27 को लिस्ट जारी होगी

 
Jaisalmer पीएम श्री केवी स्कूल एयर फोर्स का परिणाम शत-प्रतिशत, 27 को लिस्ट जारी होगी

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर की CBSE परीक्षाओं का परिणाम सौ फीसदी रहा। सोमवार को घोषित हुए परिणाम में कक्षा 12वीं एवं 10वीं दोनों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। स्कूल के प्रिंसिपल विशन सिंह राठौड़ ने बताया कि स्कूल ने दोनों परीक्षाओं में अपना सौ फीसदी दिया और सभी बच्चे अच्छे नंबरों से पास हुए। राठौड़ ने बताया कि अब स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में क्लास 11th की खाली सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। आर्टस, सांइंस और कॉमर्स के लिए खाली सीटों पर 22 मई तक आवेदन करने होंगे। योग्य स्टूडेंट्स की सूची 27 मई को जारी की जाएगी।

स्कूल का 100 फीसदी रहा रिजल्ट

प्रिंसिपल राठौड़ ने बताया कि सोमवार को घोषित हुए CBSE 12th व 10th में स्कूल का सौ फीसदी रिजल्ट रहा। कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में रिया भूतड़ा ने 95.6 प्रतिशत, कला संकाय में श्रुति राठौड़ ने 93.2 प्रतिशत, और विज्ञान संकाय में फिज़ा ने 91.6 प्रतिशत अंक हासिल कर बाजी मारी। साथ ही स्कूल की स्टूडेंट दिशा सूदा ने आईपी सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स लाकर सभी को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही कक्षा 10वीं में सिया सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, तेजस्वनी ने 91.67 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय और यशपाल सिंह ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- बड़ी खुशी की बात यह है कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ "अभियान को चरितार्थ करते हुए स्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर बेटियों ने ही बाजी मारी तथा पिछले साल भी तीनो संकायों एवं 10वीं में बेटियां ही अव्वल स्थान पर रही।

11th क्लास में एडमिशन शुरू

प्रिंसिपल विशन सिंह राठौड़ ने बताया कि स्कूल के कक्षा 11वीं की तीनों संकायों- विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के लिए कुछ स्थान रिक्त है। इच्छुक स्टूडेंट एडमिशन के लिए स्कूल कार्यालय से या स्कूल की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर स्कूल 22 मई 2024 तक जमा करवा सकते हैं। रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए योग्य विद्यार्थियों की लिस्ट 27 मई को जारी की जाएगी।