Jaisalmer शाले मोहम्मद के 49वें जन्मदिन पर लोगों ने किया रक्तदान, मेडिकल कैंप भी लगाया

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शाले मोहम्मद का 49वां जन्मदिन शनिवार को जैसलमेर में अनूठे तरीके से मनाया गया। इस दिन कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। बलद डोनेशन कैंप के साथ जन्मदिन मनाकर लोगों को रक्तदान महादान का संदेश दिया गया।पूर्व मंत्री के भाई व पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने बताया कि पूर्व मंत्री के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके लोगों को जीवनदान देने के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान जैसलमेर, पोकरण, फलोदी, बाड़मेर, सांचोर व जोधपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही पोकरण में फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।
150 यूनिट ब्लड डोनेट किया
इस दौरान जैसलमेर के होटल ग्रांड खलीफा में करीब 150 युवाओं ने 150 यूनिट रक्तदान किया। पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने बताया कि सीमावर्ती जिले में ब्लड की कमी से किसी कि जान ना जाए इसको लेकर हमने इस अभियान चलाया। साथ ही मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का फायदा मिल सके।गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व केबिनेट मंत्री व सिंधी मुसलमानों के चीफ खलीफा शाले मोहम्मद का आज 49 वां जन्मदिन है। उनका जन्मदिन सिर्फ जैसलमेर जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है। पोकरण व जैसलमेर मुख्यालय पर हॉस्पिटल में फल वितरण, विशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर और विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा जांच कर मुफ्त दवाएं व चश्मे दिए।
जैसलमेर से मंत्री बनने वाले पहले विधायक हैं शाले मोहम्मद
पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने बताया कि शाले मोहम्मद जैसलमेर जिले से पहले व्यक्ति है जिन्हें गहलोत सरकार में मंत्री पद मिला। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जैसलमेर तथा पोकरण में विशाल रक्तदान व जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जैसलमेर के अलावा जयपुर, बाड़मेर,जालोर व सांचोर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में उनके जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जिले सहित पूरे प्रदेश से आज जो बधाइयां मिल रही हैं इसके लिए में सभी को धन्यवाद देता हूं कि हमारे परिवार को ये प्यार और स्नेह दिया। गौरतलब है कि पिछली सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री रहे शाले मोहम्मद पोकरण से विधायक बने थे।