Jaisalmer नारायणराम ने कहा- विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का हो प्रभावी क्रियान्वयन
साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में डॉ. नारायण राम एवं सेक्टर प्रभारी अधिकारी डॉ. राहुल ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने, मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए और कहा कि बकाया राशि का भुगतान शेष है, यथाशीघ्र भुगतान करायें।
बैठक में ब्लॉक लेखाकार राकेश जोशी भी मौजूद रहे। यूएनडीपी की राज्य स्तरीय टीम ने टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नारायण राम ने बताया कि यूएनडीपी की राज्य स्तरीय टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागू का गांव और बडौदागांव में टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्टॉक लिया गया. टीम ने चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीन भण्डारण, कोल्ड चेन की स्थिति एवं टीकाकरण संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा विभागीय कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डॉ. नारायणराम ने बताया कि आरएमआरएस की नई 15 सदस्यीय कमेटी का गठन कर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में बैठक हुई।