Jaisalmer तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में एक महिला ने पंखे के हुक से चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को पंखे से लटकते देख घरवालों ने पुलिस थाने को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। शहर कोतवाली की टीम ने मौके पर जाकर मृतका का शव हुक से नीचे उतारा।शहर कोतवाली पुलिस ने मृतका शमा बानू (27) के शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मृतका के प्रयागराज, उत्तर प्रदेश निवासी परिजनों को सूचना दी। अब मृतका के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा। हालांकि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
शव लटका देख मची चीख-पुकार
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि मृतका शमा बानु (27) अपने 3 बच्चों और पति के साथ वाल्मीकि कॉलोनी में रहती थी। उसका पति अजमेरुल मोटर रिपेयरिंग का कार्य करता है। गुरुवार की शाम करीब 7 बजे के बाद शमा ने कमरे में लगे पंखे के हुक में चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिवार वालों ने शव को पंखे के हुक से लटकता हुआ देखा तो चीख पुकार मच गया।
भाई के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
चीख पुकार से आस पास के लोग घर के बाहर जमा हो गए। शहर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव को हुक से नीचे उतारा और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। सवाई सिंह ने बताया कि मृतका का भाई प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में रहता है। उसको फोन के माध्यम से सूचना देकर जैसलमेर बुलाया गया है। भाई के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम होगा। जानकारी के अनुसार शमा बानु की शादी साल 2016 में यूपी निवासी, हाल जैसलमेर निवासी अजमेरुल के साथ हुई थी। मृतका के पति व पति के भाई अपने परिवार के साथ लंबे समय से जैसलमेर में किराए के मकान में रह रहे हैं। मृतका के 3 बेटे 7, 5 व 3 साल की उम्र के है। मृतका का पति और उसके भाई मिलकर मोटर मैकेनिक की दुकान चलाते हैं और वाल्मीकि कॉलोनी में अलग-अलग मकान में किराए पर निवास करते हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।