Aapka Rajasthan

Jaisalmer मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास आवश्यक

 
Jaisalmer मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास आवश्यक

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा में आयोजित सेक्टर बैठक हुई। बैठक में विभागीय कार्मिकों को बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में उपस्थित एएनएम व आशाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभान्वित करने तथा शहरी क्षेत्र के लिए गठित टीमों द्वारा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में सार्थक प्रयास कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

डॉ. पालीवाल ने उपस्थित एएनएम व आशाओं को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए घर.घर सर्वे करने, बुखार के मरीजों की स्लाइड लेने, एंटी लार्वा गतिविधियों के अंतर्गत पानी के टांकों में टेमोफोज डालने, नालियों में एमएलओ डालने, गंदे पानी से भरे गमलों व परिंडो को खाली करवाने व आमजन को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने की बात कही। उन्होंने घर-घर सर्वे के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले घरों में ओआरएस के पैकेट वितरण करने के लिए भी कहा। उन्होंने कार्मिकों से क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों व नियमित टीकाकरण व परिवार कल्याण की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएनओ पवन शर्मा द्वारा टीकाकरण व संस्थागत प्रसव की लाइन लिस्टिंग अविलंब पूर्ण करवाने तथा मिसिंग डिलीवरी के संबंध में जानकारी दी।