Jaisalmer नाचना नहर क्षेत्र में तेंदुए ने एक व्यक्ति को किया घायल, बकरी को खाया
Feb 13, 2024, 08:06 IST
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पोकरण क्षेत्र के नाचना में सोमवार को क्षेत्र में जंगली जानवरी ने बकरी का शिकार किया। लोगों का अनुमान है कि ये जंगली जानवर लेपर्ड है। लेपर्ड के होने की सूचना के बाद नहरी इलाके के ग्रामीण दहशत में है।नाचना पुलिस और वन विभाग की टीम क्षेत्र मे लेपर्ड को खोज रही है।
नाचना थानाधिकारी अजितसिंह ने क्षेत्र के लोगों को अपील जारी कर सावधान रहने के लिए कहा है। नाचना थाना क्षेत्र के ढाकलवाला, भारेवाला, सतारू फांटा, पांचे का तला व आस पास रहने वाले सभी लोगों को सावधानी रखने की अपील की गई है। जानकारी के अनुसार लेपर्ड के हमले में इस्लाम खा पुत्र गुलमोहम्मद निवासी ढकलवाला घायल हुआ है। साथ ही लेपर्ड ने एक बकरी को भी शिकार बनाया है।