Jaisalmer अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी न होने से जांगिड़ समाज नाराज, एसपी को सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले के फलसूंड इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जांगिड़ समाज ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मनोहर सुथार को किडनैप करने वालों की तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की गई अन्यथा तीन दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी।समाज के साथ ज्ञापन देने आए मनोहर सुथार ने बताया- फलसूंड इलाके में 29 जनवरी को उसके गांव हेमावास में उसके घर के बाहर से किडनैप कर मारपीट की गई। इस घटना के बाद से अपहरण करने के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता फरार है। पुलिस ने उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इससे आहत होकर शुक्रवार को जांगिड़ समाज के लोग एसपी को ज्ञापन देने आए।
तीन दिन का अल्टीमेटम दिया
मनोहर सुथार ने बताया कि मारपीट का मुकदमा फलसूंड थाने में दर्ज है मगर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सभी लोग मिलकर ज्ञापन देने आए हैं। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी मूल आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। जिससे समाज में रोष है। इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ उसका भी खुलासा जरूरी है। ज्ञापन में आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में तीन दिन का समय देकर अल्टीमेटम दिया गया कि अगर समय रहते आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो उपखंड स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।