Aapka Rajasthan

Jaisalmer बिजली संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, करे शिकायत

 
Jaisalmer बिजली संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, करे शिकायत
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर आंधी तूफान के मौसम को देखते हुए जिले के विद्युत उपभोक्ता अब बिजली संबंधी समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधीक्षण अभियंता जेआर गर्ग ने बताया कि विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जोधपुर कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल के अलावा 24 घंटे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जिसमें कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001806045, टेलीफोन नंबर 02992-254841, एसएमएस/वाट्सएप के लिए 9413359064, जोधपुर संभाग के लिए 9414059048, हेल्पडेस्क में खंड जैसलमेर क्षेत्र के लिए 9251645926, 9251645927 तथा खंड पोकरण क्षेत्र 9251645928, 9251645929 पर उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकते है।