Aapka Rajasthan

Jaisalmer ज्ञान संकल्प पोर्टल ने धूड़सर स्कूल को दी 28 हजार की राशि

 
Jaisalmer ज्ञान संकल्प पोर्टल ने धूड़सर स्कूल को दी 28 हजार की राशि

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पोकरण ग्राम पंचायत लवां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धूड़सर में राज्य सरकार द्वारा संचालित ज्ञान संकल्प पोर्टल योजना के अन्तर्गत ग्रामीण भामाशाहों ने विद्यालय को 28 हजार 800 रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर भामाशाह प्रेरक का कार्य किया। प्रधानाचार्य पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोकरण द्वारा स्थानीय राउमावि धूड़सर को ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से 21 हजार रुपए ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय के लिए प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया।

ग्रामीण सालगराम पालीवाल, आईबक्स पालीवाल, संतोष पालीवाल, वेदप्रकाश पालीवाल, पन्नालाल सुथार, तनसुख पालीवाल, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, देवकिशन पालीवाल, नरसिंगदास पालीवाल, गणपतलाल पालीवाल, हरीराम पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, खेमचंद पालीवाल, मोहनलाल सुहाम, बुलीदान पालीवाल, थानीराम पालीवाल के विशेष सहयोग एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से राउमावि धूड़सर को प्राप्त लक्ष्य से अधिक राशि प्राप्त कर कुल 28 हजार 800 रुपए विद्यालय कोष में ऑनलाइन ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से जमा करवाए।प्रधानाचार्य पूर्णिमा शर्मा के निर्देशानुसार वरिष्ठ अध्यापक तोलाराम पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक मोहनसिंह तथा प्रबोधक राजेश पालीवाल ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को ज्ञान संकल्प के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें भामाशाह के रूप में विद्यालय को राशि भेंट करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य पूर्णिमा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।