Aapka Rajasthan

Jaisalmer बालिका की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, प्रदर्शन

 
Jaisalmer बालिका की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, प्रदर्शन 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर धरने पर बैठे मृतका के परिजन व समाज के लोग। जैसलमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर भील समाज के लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों द्वारा कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि 22 जून को 6-7 लोगों द्वारा षड्यंत्र रचकर चांदनी की पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा कोतवाली थाना में करवाया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ज्ञापन में दलित बालिका की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच कर व नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जब तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रेम कुमार, देऊराम, काशीराम, मानाराम, देवी, बसंती, ममेती, हंजु देवी, अर्जुनराम, केवलराम, नज्जुराम, मलुकी सहित कई लोग मौजूद रहे।