Aapka Rajasthan

Jaisalmer सिंचाई पानी की मांग को लेकर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने बुलाई महापंचायत

 
Jaisalmer सिंचाई पानी की मांग को लेकर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने बुलाई महापंचायत

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, इन्दिरा गांधी नहर में सिंचाई पानी की समस्या को लेकर किसानों ने मोहनगढ़ में महापंचायत बुलाई। शहीद राजेंद्र सिंह स्मारक स्थल पर महापंचायत में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने थानाधिकारी नाथू सिंह को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौपा। किसानों ने सिंचाई पानी की पुरजोर मांग उठाई और मांगें नहीं माने जाने पर 10 फरवरी से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।किसान नेता साभान खान ने बताया- राजस्थान सरकार द्वारा रबी फसल के लिए सिंचाई पानी के लिए तीन में से एक ग्रुप चलाने का रेगुलेशन जारी किया गया। इसमें एक फरवरी 2025 तक पांच बारी पूर्ण करने का रेगुलेशन जारी किया गया। इसमें जैसलमेर जोन में गोल बारी लागू होने के कारण आज तक अधिकांश नहरों में तीन बारी व कुछ नहरों में चार बारी का सिंचाई पानी मिला है।

सिंचाई पानी की मांग को लेकर बुलाई महापंचायत

किसानों ने बताया कि अगर किसानों को फरवरी व मार्च में दो अतिरिक्त सिंचाई बारी नहीं मिलीं तो किसानों ने सेठ-साहूकारों से व बैंकों से कर्ज लेकर रबी फ़सल की बुआई है वो 80% फसल नष्ट हो जाएगी और किसान कर्ज में डूब जाएगा। रबी 2023-24 में फसल खराब हो जाने के कारण बीमा कम्पनी द्वारा पटवार मंडलवार क्लेम की राशि स्वीकृत की गई उसमें से कुछ किसानों को बीमा क्लेम राशि खातों में डाली गई है, लेकिन वंचित किसानों की फसल खराबे की क्लेम राशि अभी तक खातों मे नहीं आई है। किसानों की समस्या का समाधान 10 फरवरी तक नहीं किया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।