Aapka Rajasthan

Jaisalmer पोकरण में गंदे पानी की समस्या हल, पर गड्ढों से हादसे का डर

 
Jaisalmer पोकरण में गंदे पानी की समस्या हल, पर गड्ढों से हादसे का डर

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, पोकरण कस्बे में इन दिनों अधिकारियों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ती नजर आ रही है। हालत यह है कि पानी व बिजली को लेकर समस्या आम हो गई है। ऊपर से जब कोई समस्या का समाधान होता है तो नई मुसीबत खड़ी हो जाती है। कस्बे के गुराणियों की गली व आसपास क्षेत्र में गत एक माह से गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही थी। जब इस समस्या का समाधान किया तो विभाग के जिम्मेदार पाइपलाइनों की सफाई व लीकेज निकालकर गड्ढे पुन: भरना ही भूल गए। जिसके कारण अब परेशानी तो हो ही रही है, हादसे का भी भय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कस्बे के गुराणियों की गली में गत एक माह से गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही थी। जिसको लेकर मोहल्लेवासियों की ओर से कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जिसके बाद  ओर से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और केवल चार दिनों में ही समस्या का समाधान कर दिया, लेकिन समाधान के दौरान किया गया कार्य अब आमजन के लिए मुसीबत बन गया है। गौरतलब है कि गुराणियों की गली में घनी आबादी निवास करती है। साथ ही चौराहे, जोधपुर रोड व राजकीय अस्पताल जाने के लिए भी यह मुख्य मार्ग है। ऐसे में यहां दिन-रात राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है।

दो बड़े खुले गड्ढे, हादसे का भय

जलदाय विभाग की टीम की ओर से गुराणियों की गली में चार जगहों पर बड़े गड्ढे खोदे गए और पाइपलाइन को ठीक किया गया। जिसके बाद शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू हुई। जिस पर जलदाय विभाग की ओर से दो गड्ढों को भर दिया गया, लेकिन दो गड् ढे भी तक खुले ही पड़े है। जिसके कारण आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही हादसे की भी आशंका बनी हुई है।

तोड़ी सड़क, आवागमन में दिक्कत

कस्बे में गुराणियों की गली से गांधी चौक व दर्जियों की गली की तरफ जाने वाले तिराहे पर एक बड़ा गड्ढा खुला पड़ा है। इसी से पांच कदम दूर दूसरा गड्ढा है, वह भी तिराहे पर स्थित है। इन दोनों गड्ढों के पास रात के समय कई बार अंधेरा पसरा रहता है। इसके अलावा गड्ढे करने के दौरान सड़कों को भी तोड़ा गया था। जिनका मलबा भी यहीं पड़ा है। ऐसे में आवागमन में भी परेशानी हो रही है। साथ ही यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।