Aapka Rajasthan

Jaisalmer कमलेशानंद महाराज के जीवित भंडारा व संत सम्मेलन में उमड़े श्रद्धालु, जिमि प्रसादी

 
Jaisalmer कमलेशानंद महाराज के जीवित भंडारा व संत सम्मेलन में उमड़े श्रद्धालु, जिमि प्रसादी
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले के वैशाखी गांव में जारी तीन दिवसीय स्वामी कमलेशानंद महाराज के जीवित भंडारा व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे है। यह भंडारा 22 से 24 मई तक चलेगा। जीवित भंडारे में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर व राजस्थान के बाहर से कई संतों का आगमन शुरू हो चुका है। बालेटा धाम के निरंजन भारती महाराज के सानिध्य में सभी आने वाले संतो का स्वागत व अभिनंदन किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस भंडारे में कई संत महात्मा एवं वही आसपास के गांवों से काफी संख्या में भक्त लोग आ रहे हैं। इस दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए दिन व रात भंडार चालू है जिसमें वे प्रसाद ग्रहण कर रहें है। साथ ही भजन गायकों द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है।

इस दौरान आने वाले सभी संत हिंदू संस्कृति को बचाने व धर्म के प्रति आस्था व अन्य धार्मिक प्रवचनों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर रहें है। वंही संतो के लिए अलग भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी की गई है। धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। भंडारे का पूर्ण कार्य जनसहयोग से हो रहा है। वहीं जैसलमेर से आने वाले भक्तों के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था भी की गई है। सभी आने वाले भक्त अपनी जिम्मेदारी समझ के अपनी सेवाएं दे रहे है।