Aapka Rajasthan

Jaisalmer क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी, केस दर्ज

 
Jaisalmer क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी, केस दर्ज 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर  परिवादी के क्रेडिट कार्ड में लिमिट बढ़ाने के बहाने फ्रॉड के मामले में पुलिस ने 85 हजार रूपए परिवादी को रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि गत 22 जुलाई को परिवादी गोविंददान पुत्र पदमदान निवासी कोडा ने पुलिस थाना साइबर क्राइम जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि उसके पास 14 जुलाई को कॉल आया व फ्रॉडस्टर ने क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर परिवादी से कहा कि आपके कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही हैं, इसलिए आपके मोबाइल पर आया ओटीपी बता दीजिए। परिवादी फ्रॉडस्टर के झांसे में आ गया और ओटीपी बता दी। फ्रॉडस्टर ने ओटीपी लेकर परिवादी के क्रेडिट कार्ड सें 85 हजार रूपए निकाल लिए।

इस पर साइबर पुलिस थाना ने पीडि़त की रिपोर्ट साइबर पोर्टल पर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। थानाधिकारी पुलिस थाना साईबर क्राइम जैसलमेर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जेठूसिंह, कांस्टेबल हनवंतसिंह, कानसिंह (विशेष भूमिका), पपूराम, भूपेन्द्रसिंह, हरीराम, हजारसिंह डीसीआरबी शाखा की ओर से साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज परिवादी गोविंददान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संबंधित क्रेडिट कार्ड व बैंक के नोडल अधिकारी से वार्ता तथा पत्राचार कर 85 हजार रुपए की राशि होल्ड करवाकर पुन: परिवादी के क्रेडिट कार्ड में रिफंड करवाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने पुलिस थाना पोकरण के पांच हजार रुपए के ईनामी स्थायी वारंटी जगमालाराम पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी पोशाल (नागड़दा) पुलिस थाना शिव बाड़मेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।