Aapka Rajasthan

Jaisalmer कलेक्टर ने कहा- जनता को पानी-बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए

 
Jaisalmer कलेक्टर ने कहा- जनता को पानी-बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने सोमवार को जिले के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहकर काम करने के निर्देश दिए। गर्मी में पानी और बिजली की समस्या ना रहे इसके लिए बिजली और पानी के विभागों के अधिकारियों को सभी कमियों को तुरंत पूरा करने को कलेक्टर ने कहा। कलेक्टर ने एसई बिजलीघर को निर्देश दिए कि आंधी के कारण जो भी बिजली के पोल गिरे है या सिस्टम खराब हुआ है उसको टीमें लगा कर तत्काल ही दुरुस्त करावें एवं बिजली सप्लाई को शुरू करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से बिजली से जोड़ने के निर्देश दिए। एसई जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि वे इस गर्मी में पेयजल आपूर्ति लगातार रख कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें।

ई-फाइलिंग को लेकर सरकार गंभीर

कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ई-फाइलिंग सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये गम्भीर है। इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ई-फाइलिंग सिस्टम की प्रभावी ढंग से लागू कर काम करें। साथ ही समय पर फाइल डिस्पोजल की कार्यवाही करावें। इसके साथ ही ई-डाक सिस्टम को भी प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ये भी हिदायत दी कि ई-डाक 3 दिन से ज्यादा पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। वहीं जिन विभागों में ई-फाइल का मूवमेंट शून्य है वे भी अपनी डाक को डिजीटल सिस्टम में लागू करावें।