Aapka Rajasthan

Jaisalmer पर्यटन सीजन में 2 ट्रेनों में बढ़े कोच, यात्रियों को सुविधा

 
Jaisalmer पर्यटन सीजन में 2 ट्रेनों में बढ़े कोच, यात्रियों को सुविधा 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर अतिरिक्त यात्रीभार एवं यातायात को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जैसलमेर-लालगढ़ एवं जैसलमेर-जयपुर ट्रेनों में 1-1 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार दिसंबर माह में इन दिनों जैसलमेर में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए थर्ड एसी का एक कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाया गया है। जिससे यात्रियों को अब जैसलमेर आने में अधिक सुविधा मिलेगी। जैसलमेर-लालगढ़-जैसलमेर एवं जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेल सेवाओं में 01-01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Facilities given to tourists coming to Barmer-Jaisalmer by increasing 2  coaches of sleeper class | पर्यटन सीजन में बढ़ाए जम्मूतवी ट्रेन के कोच:  स्लीपर क्लास के 2 कोच बढ़ाकर बाड़मेर ...

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

गाड़ी संख्या 14704/14703, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा में लालगढ़ से 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक एवं जैसलमेर से 29 दिसम्बर से 2 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा में जैसलमेर से 28 दिसम्बर से 1 जनवरी 2024 तक एवं जयपुर से 28 दिसम्बर से 1 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.