Aapka Rajasthan

Jaisalmer ऐतिहासिक पटवा हवेली में चलाया गया स्वच्छता अभियान

 
Jaisalmer ऐतिहासिक पटवा हवेली में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत नगर परिषद की टीम ने शहर में स्थित ऐतिहासिक पटवा हवेली पर सफाई अभियान चलाया। नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में एयरफोर्स, होमगार्ड, वार्ड वासी व अन्य लोगों की टीम ने हिस्सा लिया।सभी ने मिलकर पटवा हवेली पर सफाई अभियान में हिस्सा लेकर पटवा हवेली को सफाई कर चमकाने का काम किया। इस दौरान नगरपरिषद की टीम ने पानी की मदद से पूरी हवेली के आगे के हिस्से को धोकर साफ किया। सभी के सहयोग से ऐतिहासिक हवेली का रंग निखर आया।

स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलाई

इस मौके पर नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया- जैसलमेर नगर परिषद की ओर से ऐतिहासिक पटवा हवेली पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मंगलवार को पटवा हवेली पर सभी के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में टूरिस्ट प्लेस को चमकाने का काम किया गया। इसके साथ ही कमिश्नर लजपाल सिंह ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

पूरी पटवा हवेली को धोकर किया साफ

नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घर, दुकान आदि का कचरा, नगर परिषद की कचरा संग्रहण टैक्सी में ही डालें ताकि कचरा हो ही ना। कमिश्नर ने बताया- हमने एयरफोर्स की टीम, होमगार्ड की टीम और वार्डवासियों के सहयोग के साथ पूरी पटवा हवेली को धोकर साफ किया।अब पर्यटन सीजन को देखते हुए इस जगह को चमकाने का काम किया गया। लजपाल सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पटवा हवेली विश्व विख्यात मोन्यूमेन्ट है। इससे स्वर्ण नगरी में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलता है। इसे स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखना हर आमजन की जिम्मेदारी है।