Aapka Rajasthan

Jaisalmer सीईओ बोले, योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को करे लाभान्वित

 
Jaisalmer सीईओ बोले, योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को करे लाभान्वित

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में चल रही विकास भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं पात्र आमजन को लाभान्वित करने के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं से पात्र आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। सीईओ विश्नोई ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिविर पूर्व योजना बनाएं तथा उसके आधार पर शिविर के दिन निर्धारित समय पर निर्धारित पोर्टल पर जानकारी दर्ज करना, पात्र व्यक्तियों का पंजीयन करवाना तथा सूचना को लक्ष्य स्थान पर भेजना सुनिश्चित करें। निर्धारित चैनल के माध्यम से. उन्होंने कहा कि विकास भारत संकल्प यात्रा को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है और सभी ग्राम पंचायतों में लोग शिविरों में पहुंच रहे हैं. इसके लिए योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के दौरान एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार ने भी सभी अधिकारियों से चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने की बात कही. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से विभिन्न तकनीकी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने अब तक आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों, निस्तारित आवेदनों एवं लंबित आवेदनों के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को एक प्रपत्र में जानकारी भेजने के संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई करने को कहा. और लंबित आवेदनों का निस्तारण करा रहे हैं। अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीपीओ जसवन्त गौड़, सीडीईओ नैनाराम जाणी, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक संतोष कुमारी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम नरवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शिविरों में ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को कल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीकरण कराने के लिए जागरूक भी किया गया।

इस दौरान अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच भी की गयी तथा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गयी. शिविर में किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।