Aapka Rajasthan

Jaisalmer सीबीएसई 10/12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 100 फीसदी रहा रिजल्ट

 
Jaisalmer सीबीएसई 10/12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 100 फीसदी रहा रिजल्ट

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10/12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में अजमेर रीजन का 89.53 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। अजमेर रीजन का देश में 10वें स्थान पर रहा है। बता दें कि 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था। जैसलमेर की केवी डाबला स्कूल का 12वीं का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल अजय जांगीड़ ने बताया कि हमारे स्कूल के 45 स्टूडेंट ने 12वीं की परीक्षा दी जिसमें से सभी स्टूडेंट पास हुए। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ ही आता है। इसके साथ ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित हो गया है। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा ‍अन्‍य तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मार्क्स वैरिफिकेशन, फोटो कॉपी व पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले ही परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके अनुसार परिणाम घोषित होने की तिथि से चौथे दिन से 8वें दिन तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसी तरह उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 19वें दिन से 20 वें दिन तक तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 24वें दिन से 25 वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।