Aapka Rajasthan

Jaisalmer भारत विकास परिषद जिले की कार्यकारिणी बैठक का हुआ समापन

 
Jaisalmer भारत विकास परिषद जिले की कार्यकारिणी बैठक का हुआ समापन

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर भारत विकास परिषद शाखा जैसलमेर की सत्र 2024-25 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक ऋषि तेजवानी की अध्यक्षता में इंपीरियल स्पाइस रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। सचिव आनंद जगाणी ने बताया कि बैठक में वर्ष भर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर विस्तार से चर्चा की गयी. वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष राधेश्याम भाटिया ने सदस्यता शुल्क पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों से समय पर सदस्यता शुल्क जमा करने की अपील की। परियोजना प्रभारियों ने विभिन्न परियोजनाओं के आयोजन के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित किए - गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता और तेग बहादुर शहीदी दिवस।

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन परियोजना प्रभारी मनोज व्यास ने इस बार 30 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा। राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता के परियोजना प्रभारी परमानंद सोनी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की. भारत को जानो प्रतियोगिता के परियोजना प्रभारी देवकिशन भूतड़ा ने इस वर्ष 35 स्कूलों में यह प्रतियोगिता आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. शाखा अध्यक्ष ऋषि तेजवानी ने बताया कि बैठक में दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह की तिथि 18 अप्रैल तय की गई है। भारत विकास परिषद सेवा, सहयोग, संपर्क, समर्पण और संस्कार के पांच तत्वों की परिकल्पना को साकार करते हुए और उसी परंपरा का पालन करते हुए वर्ष भर में कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रही है, इस सत्र में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक शाखा, एक गांव ,प्रेरणा दिवस और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं सहित कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

बल्लानी ने सेवा परमोधर्म की अवधारणा के आधार पर धनाना चेक पोस्ट पर वाटर कूलर भेंट करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई। उपाध्यक्ष डॉ. उमेश वरगंटीवार ने गौ स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गौ सेवा की बात कही.  नववर्ष प्रभारी राजेंद्र अवस्थी ने नववर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. महिला जिला समन्वयक माया व्यास, शाखा समन्वयक अरुणा व्यास एवं परियोजना प्रभारी कृष्णा केवलिया ने महिला सहभागिता एवं संस्कार संस्कृति सप्ताह मनाने की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग की बात कही।