Jaisalmer गले की फांस बना वीआईपी पास, सिस्टम पर भारी पड़ी सिफ़ारिश

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर बाबा रामदेव के अंतरप्रांतीय भादवा मेले में समाधि के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लाइनों में खड़े न होकर वीआइपी व वीवीआइपी पास के माध्यम से दर्शन करने की प्रवृति मेला प्रशासन व समाधि समिति पर भारी पड़ रही है। हर कोई श्रद्धालु चाहता है कि 2 से 3 किमी लंबी श्रद्धालुओं की कतार में खड़े न होकर पास के जरिए समाधि स्थल के मुख्य द्वार से ही दर्शन के लिए प्रवेश मिले। श्रद्धालुओं की इस चाहत को राजनेताओं व बड़े अधिकारियों सह मिल रही है। उनकी सिफारिशों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में पास बन रहे हैं। ऐसे में कई बार व्यवस्था बिगड़ जाती है। इससे अंतिम छोर की तरफ खड़े श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए इंतजार का समय बढ़ रहा है।
श्रद्धालु जब मेला परिसर में पहुंचता है तो यहां लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखकर घंटों खड़े रहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। ऐसे में सीधा पहुंच जाता है मेला अधिकारी के कक्ष में। गत दो दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कई श्रद्धालु लाइन में खड़े रहने की बजाय वीआइपी दर्शन की चाहत अधिक पाल रहे हैं। मेले के दौरान दर्शन के लिए जारी होने वाले पास में एक ग्रुप के लिए एक ही पास जारी किया जाता है। जैसे किसी ग्रुप में 5 जने है तो पास एक ही जारी होता है। मेलाधिकारी कार्यालय की तरफ से दो दिन में 155 वीआइपी, 18 वीवीआइपी पास जारी किए गए हैं। साथ ही असहाय, दिव्यांग, बीमार व्यक्तियों के लिए 10 पास जारी हुए। पदयात्रियों के जत्थों के लिए भी पास जारी होते हैं जिन्हें करणी द्वार से प्रवेश मिलता है। दो दिन में 80 संघ को पास जारी किए गए हैं।
पंस की ओर से 80 वीआइपी, 13 वीवीआइपी और पुलिस की ओर से 125 जनों को वीआइपी पास जारी किए गए हैं। दर्शनों के पास का यह जिन्न प्रशासन के गले की फांस बनता जा रहा है। सुबह जैसे ही कार्यालय खुलता है तभी से पास के जुगाड़ में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है। इनमें अधिकतर श्रद्धालु वे होते हैं, जो लगातार कई वर्षों से दर्शनों के लिए आ रहे हैं और उन्हें पता होता है कि किस प्रकार पास का जुगाड़ कर जल्दी दर्शन कर सकते हैं। द्वितीया के मौके पर रविवार एवं तृतीया पर सोमवार को तो भीड़ के चलते कई बार कार्यालय के मुख्य दरवाजे बंद करने पड़े। साथ ही यहां पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए वीआइपी पास देने के लिए कथित तौर पर की जा रही सिफारिश मेले में दर्शन की व्यवस्था बिगाड़ रही है। ऐसे में पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी प्रकार की मशक्कत पुलिसकर्मियों को समाधि स्थल के निकासी द्वार से दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को रोकने में भी करनी पड़ रही है। साथ ही समाधि समिति को भी परेशानी हो रही है।