Aapka Rajasthan

Jaisalmer अशोक चारण ने कहा- विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े

 
Jaisalmer अशोक चारण ने कहा- विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले के श्रीकरणी विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से जारी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 परिणाम में केवीएम विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम देने वाले बोर्ड विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केवीएम एजुकेशन ग्रुप के निदेशक शिक्षाविद अशोक चारण ने सभी प्रतिभावान व होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। चारण ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय करने तथा अपनी रुचि के अनुरूप विषय का चयन बहुत ही सावधानी से करने की बात कही। उन्होंने विज्ञान व कला संकाय के विषयों की विद्यार्थियों के कॅरियर में क्या भूमिका रहती है, इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ विद्यार्थी जीवन में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए गुरुमंत्र भी बताएं।

समारोह में केवीएम विद्यालय के प्रधानाचार्य एम अख्तर ने विद्यालय की योजना एवं विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं और निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अतिरिक्त पाठ्य वस्तु के महत्व के बारे में बताया। अभिभावक संतोष पालीवाल ने विद्यालय की नवाचार युक्त शिक्षण प्रणाली, अनुशासन एवं संस्कार के साथ शिक्षा की सराहना की। इसी के साथ साइंस स्ट्रीम के मेंटर रसायन विज्ञान के एक्सपर्ट सोनू सर ने विज्ञान विषय का महत्व व विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में बनने वाले कॅरियर के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर केवीएम के संरक्षक दीपेंद्रसिंह रतनू, उप प्रधानाचार्य जसराज शर्मा, हॉस्टल अधीक्षक हरलाल चौधरी, शैलेष पुरोहित, अजयपाल सिंह भाटी, ईश्वरसिंह, महादेवसिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीडी चारण ने किया।

पूर्व विद्यार्थी का नीट में चयन, किया सम्मान : हाल ही में जारी नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले श्रीकरणी विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण के पूर्व विद्यार्थी पवन पालीवाल का नीट-2024 में चयन होने पर छात्र पवन पालीवाल ने परिजन सहित श्रीकरणी विद्या मंदिर पहुंचकर विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद् अशोक चारण से आशीर्वाद प्राप्त किया। निदेशक चारण ने केवीएम छात्र को तिलक लगाकर साफा व माल्यार्पण करके मुंह मीठा कर सम्मान किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। चारण ने बताया कि छात्र पवन पालीवाल स्कूलिंग शिक्षा के दौरान ही विद्यालय का एक मेधावी विद्यार्थी रहा है। उसकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण रंग लाया है। गौरतलब है कि केवीएम के होनहार और प्रतिभावान छात्र रहे पवन पालीवाल पुत्र आइबक्स पालीवाल ने नीट परीक्षा में 720 में से 665 अंक प्राप्त किए। छात्र पवन ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संरक्षक दीपेंद्रसिंह रतनू, प्रधानाचार्य एम अख्तर, सोनू सर आदि उपस्थित रहे।