Aapka Rajasthan

Jaisalmer आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव

 
Jaisalmer आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर CMHO ऑफिस का गुरुवार को आशा सहयोगिनियों ने घेराव किया। आशा सहयोगिनियों ने एंटी लार्वा केमिकल की जांच हेल्थ डिपार्टमेंट को करने को कहा। आशा सहयोगिनीयों ने बताया कि 2 दिन पहले डिप्टी CMHO डॉ. एमडी सोनी ने अपने हाथ पर केमिकल डालकर देखा तो वे भी झुलस गए। इसके बाद गुरुवार को हम सभी आशा सीएमएचओ ऑफिस पहुंची और केमिकल के वितरण को तत्काल रोक लगाने और जांच करने की बात कही।आशा सहयोगिनियों ने बताया कि हाल ही में एंटी लार्वा केमिकल से झुलसी आशा मंजू भाटी के मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट को जांच करने की मांग की। इसको लेकर गुरुवार को CMHO ऑफिस के बाहर घेराव कर अधिकारियों को उसी केमिकल का इस्तेमाल करने को कहा गया। ताकि केमिकल कितना खतरनाक है इसकी जांच हो सके।


केमिकल का वितरण रोका

इसको लेकर अधिकारी गंभीर हुए और एंटी लार्वा केमिकल को वापस मंगवाने के साथ ही वितरण को रोका। हालांकि केमिकल का वितरण रविवार को ही रोक दिया गया था। इस मामले में डिप्टी CMHO डॉ. एमडी सोनी ने बताया कि केमिकल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ये पहली बार ही ऐसा मामला सामने आया है। हमने इसके वितरण पर रोक लगा दी है साथ ही इस केमिकल को जांच के लिए लैब भी भेजा गया है ताकि इसकी जांच हो सके। इस मामले की विभाग भी अपने स्तर इस मामले की जांच कर रहा है।

केमिकल से झुलसी आशा का जोधपुर में इलाज जारी

आशा सहयोगिनीयों ने बताया कि 1 सितम्बर को पीड़िता मंजू भाटी अपने वार्ड में सर्वे के दौरान डेंगू-मलेरिया के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा मच्छरों को मारने वाली एंटी लार्वा केमिकल एमएलओ की बोतल खोल रही थी। बोतल खोलते ही केमिकल उनके चेहरे पर गिर गया जिससे उनका चेहरा व शरीर पूरी तरह से जल गया है। गम्भीर स्थिति में आशा को जवाहिर हॉस्पिटल से जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू में मंजू एडमिट है।

एसीएस शुभ्रा सिंह ने आशा मंजू भाटी से की मुलाकात

पीड़िता मंजू भाटी से चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने गुरुवार को एमजी हॉस्पिटल जोधपुर में मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। इस मामले को लेकर चिकित्सा महकमा गंभीर हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। एसीएस शुभ्रा सिंह ने मंजू भाटी से केमिकल आदि को लेकर भी पूछताछ ली।