Aapka Rajasthan

Jaisalmer तीसरे दिन की वार्ता के बाद स्कूल में ग्रामीणों का धरना हो गया समाप्त

 
Jaisalmer तीसरे दिन की वार्ता के बाद स्कूल में ग्रामीणों का धरना हो गया समाप्त
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर ग्राम पंचायत केलावा के ग्राम थाट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमानाराम की ढाणी में पिछले दो दिनों से चल रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन अधिकारियों व ग्रामीणों की समझौता वार्ता के बाद समाप्त हो गया। अमानाराम की ढाणी में अध्यापक हरुण रशीद खां को एपीओ करने के विरोध में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने विद्यालय पर तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। शनिवार को तीसरे दिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेनाराम जाणी, तहसीलदार पारसमल राठौड़, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा, पीईईओ भंवरलाल सूंडिया, एसीबीईईओ राजेन्द्र कुमार जुईया अमानाराम की ढाणी पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझौता वार्ता की।

समझौता वार्ता के दौरान सभी की सहमति बनी कि अमानाराम की ढाणी विद्यालय में दो शिक्षक को लगाया जाएगा। साथ ही एक जांच कमेटी बनाई जाएगी जो एक सप्ताह में इस विद्यालय में व शिक्षा अधिकारियों की जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि जिस शिक्षक को एपीओ किया गया है उसका एपीओ निरस्त कर उसको केलावा पीईईओ क्षेत्र मे लगाया जाएगा। अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुई समझौता वार्ता के पश्चात केलावा में पिछले दो दिनों से चल रहे धरने को समाप्त किया गया।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेनाराम जाणी ने धरना दे रहे ग्रामीणों का धरना समाप्त करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं समाजसेवी रामचंद्र बारुपाल ने धरने में सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोलकर यथावत विद्यालय संचालन को सुचारू किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के अलावा दलित अधिकार अभियान कमेटी के अध्यक्ष शेराराम पूनड़, सचिव गणपतराम गर्ग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजूराम हींगड़ा, सरपंच माडवा फजलुदीन, पूर्व सरपंच केलावा लाछो देवी, शहाबुद्दीन, समाजसेवी रामचंद्र बारुपाल, एसएमसी अध्यक्ष मिश्रीलाल बारुपाल, हरिकिशन, पोकरराम, चौखाराम, गुलाम रसूल, इस्माइल खां, दोस मोहम्मद, रईशदीन, मोहम्मद सत्तार आजाद, शिक्षाविद रेंवताराम बारुपाल उपस्थित थे।