Jaisalmer राजस्थान टीम में बास्केटबॉल अकादमी के 3 खिलाड़ियों का चयन
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 6 से 11 जनवरी 2024 तक पंजाब के पटियाला में 67वीं स्कूल नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अंडर 19 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान की लड़कों की टीम आज पटियाला पहुंची. इस टीम में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के 3 खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान टीम में चयन के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर देवगढ़ राजसमंद में आयोजित किया गया था। इस शिविर में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के चार खिलाड़ी गए थे। प्रदर्शन के आधार पर 3 खिलाड़ियों को राजस्थान टीम में जगह मिली है. अब तीनों खिलाड़ी कल से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।
राजस्थान की टीम में 3 खिलाड़ी खेलेंगे
जिला खेल अधिकारी एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के कोच राकेश विश्नोई ने बताया कि राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता अंडर 19 का आयोजन 19 से 23 सितंबर 2023 तक बीकानेर बॉयज़ स्कूल, बीकानेर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर जैसलमेर अकादमी के 4 खिलाड़ियों का चयन स्कूल नेशनल ट्रेनिंग कैंप के लिए किया गया। स्कूल नेशनल बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर देवगढ़ राजसमंद में राजस्थान टीम का चयन हुआ। जिसमें जैसलमेर अकादमी के सर्वाधिक 3 खिलाड़ी अनुराग सिंह शेखावत, भवानी सिंह राठौड़ एवं अजय कुमार का अंतिम रूप से राजस्थान टीम में चयन हुआ। जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ियों के अंडर-19 राजस्थान टीम में चयनित होने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की खबर से खेल जगत में खुशी की लहर है।