Jaisalmer अवैध शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब बरामद
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली पुलिस ने घनश्याम कच्छवाह (34) निवासी अमरसागर व शोभ सिंह (30) निवासी हमीरा को देशी व अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। घनश्याम के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया- महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशन में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में भी पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार सभी थानाधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश प्राप्त है।इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर से अमरसागर जाते एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में घनश्याम कच्छवाह पुत्र नैनसूख माली सवार था। गाड़ी में 3 कार्टन अंग्रेजी शराब व 4 कार्टन बीयर जब्त की गई। इसके साथ ही परिवहन में इस्तेमाल किया गया बोलेरो कैम्पर को भी जब्त किया गया। इसके साथ ही शोभ पुत्र अर्जुनसिह, निवासी हमीरा के कब्जे से 6 कार्टन देशी शराब व एक कार्टन बीयर जब्त की। दोनों को गिरफ्तार कर अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।