Jaisalmer पोलिंग पार्टियों ने मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराया

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और बुजुर्ग तथा दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक घर-घर 12-डी फार्म बांटकर भरवाए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिये मतदान दल बुधवार को जिले में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचें। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां पहले चरण में 19 नवंबर तक होम वोटिंग चुनने वाले मतदाताओं के घर जाएंगी। वहां उनको बैलेट पेपर देकर वोट डलवाएगी। वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर मतपेटी में डाले जाएंगे, इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। अगर पहले चरण में कोई वोटर घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां दूसरा राउंड में टीम 20 से 21 नवंबर तक जाएगी।