पोकरण में हुआ भारत के पहले 90% ‘मेक इन राजस्थान’ सोलर प्लांट का उद्घाटन, सालाना होगा 2490 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन
केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के भीनाजपुरा गांव में रिन्यू कंपनी के 975 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। यह देश का पहला सोलर प्लांट है जो पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' है। इसमें लगने वाले 100 फीसदी उपकरण (सोलर मॉड्यूल) और सामान देश में ही बने हैं और 90 फीसदी जयपुर स्थित एसईजेड की निर्माण इकाई में तैयार हुए हैं।
इस अवसर पर जोशी ने कहा कि राजस्थान ने कड़ी धूप को हरित और स्वच्छ ऊर्जा में बदल दिया है। पहले गुजरात सोलर ऊर्जा में आगे था, लेकिन अब राजस्थान भी मजबूत प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर और पोकरण जैसे सीमावर्ती क्षेत्र अब सोलर ऊर्जा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सभी के सहयोग से हम राजस्थान को हरा-भरा और उज्जवल बनाएंगे, ताकि इसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी संबोधित किया।
मात्र 15 माह में बनकर तैयार हुआ प्लांट
यह प्लांट पोकरण व भणियाणा तहसील के कई गांवों में करीब 3500 एकड़ में फैला हुआ है। रिन्यू कंपनी के सीईओ सुमंत सिन्हा ने बताया कि प्लांट मात्र 15 माह में बनकर तैयार होकर शुरू हो गया है। कंपनी प्रदेश की डिस्कॉम को 2.18 प्रति यूनिट की दर से बिजली सप्लाई करेगी। इसके लिए अनुबंध हो चुका है। इससे सालाना करीब 2490 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे प्रदेश के 5 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जा सकेगी। यहां उत्पादित बिजली की सप्लाई सिर्फ राजस्थान में ही होगी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तुरंत काबू पाया
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच के पीछे कालीन के नीचे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने रेत डालकर आग बुझाई।
3500 एकड़ में फैला है प्लांट
100% मेक इन इंडिया
90% जयपुर स्थित SEZ की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में तैयार
2.18 रुपए प्रति यूनिट की दर से डिस्को को सप्लाई की जाएगी
सालाना 2490 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन
5 लाख उपभोक्ताओं को सप्लाई की जाएगी बिजली
