Jaisalmer संसद भवन मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उद्घाटन करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के आदिवासी समाज के लोगो द्वारा जिला कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना दिया गया। सबकी मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से करवाया जाए। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के बैनर तले आदिवासी समाज के लोगों द्वारा धरना दिया गया। सबने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गोरधनराम भील ने बताया कि संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रार मची हुई है। दोनों के बीच पनपा गतिरोध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ज्ञापन में बताया की भारत गणराज्य की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जो कि अनुसूचित जनजाति समुदाय से संबंधित है और वर्तमान में केन्द्र सरकार उनके साथ न्याय नही कर रही है। क्योंकि वे अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित है। गोरधनराम भील ने बताया कि ये देश के सर्वोच्च व्यक्ति का अपमान है। सरकार के रवैये से साफ है कि केन्द्र सरकार उद्घाटन के समय न बुलाकर राजनीति कर रही है और जातिवाद को बढ़ावा दे रही है।अनुसूचित जन जाति (आदिवासी समाज) ने अनुरोध किया कि नए संसद भवन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से ही करवाया जाए। सभी ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।