राजस्थान के एक जिले में महीनेभर नहीं आएगा नहर का पानी, पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसेगी 18 लाख से ज्यादा की आबादी
भीषण गर्मी के बीच डीडवाना जिला अब एक माह तक जल संकट से जूझता नजर आएगा। इसका असर जिले के 7 कस्बे और 785 गांवों पर पड़ेगा। एक माह तक पूर्ण नहर बंदी के कारण 18 लाख 54 हजार की आबादी को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जलदाय विभाग ने इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पानी चोरी के खिलाफ भी सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले भर में अवैध जल कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ताकि जनता को उनके हिस्से का पूरा पानी मिल सके। दरअसल, एक माह की इस अवधि में इंदिरा गांधी नहर में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इस नहर से आने वाले पानी से पूरे जिले में सप्लाई होती है।
20 अप्रैल तक लागू थी आंशिक नहर बंदी
पंजाब से आने वाली इस इंदिरा गांधी मुख्य नहर की सफाई और मरम्मत कार्य के कारण हर साल नहर बंद की जाती है। इस साल 20 मार्च से 20 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी लागू की गई थी। वहीं, अब 20 मई तक पूर्ण नहर बंदी लागू रहेगी। इस दौरान पंजाब से नहर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान जिले में होने वाली जलापूर्ति में भारी कटौती हो सकती है।
शहर में 3 से 5 दिन के अंतराल पर होती है जलापूर्ति
डीडवाना शहर में 3 से 5 दिन के अंतराल पर एक घंटे के लिए नहरी पानी की आपूर्ति की जाती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह आपूर्ति एक सप्ताह के अंतराल पर होती है, जो क्षेत्र में पानी की कमी को दर्शाता है। लेकिन अब नहर पूरी तरह से बंद होने से स्थिति और गंभीर होने जा रही है।
पूरे जिले में हर रविवार को आपूर्ति बंद रहेगी
इसके चलते जलदाय विभाग ने जल संकट जैसी स्थिति से निपटने और पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत पूरे जिले में हर रविवार को जलापूर्ति नहीं होगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटकर हर क्षेत्र को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
