Aapka Rajasthan

Jaisalmer सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनेगा तो रोडवेज की आय भी बढ़ेगी

 
Jaisalmer सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनेगा तो रोडवेज की आय भी बढ़ेगी
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर वर्ष 2013 में जैसलमेर आगार को पूर्ण आगार का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी अभी तक यहां सुविधाओं को इंतजार ही है। निगम के पास 4 बीघा भूमि है, जिसकी चारदीवारी भी बनी हुई है। बावजूद इसके केन्द्रीय बस स्टैण्ड के तौर पर इसको विकसित करने के लिए अभी तक सरकार की ओर से न तो कोई पहल की गई है और न ही सहायता करने की इच्छा शक्ति ही दिखाई गई है। उक्त भूमि पर प्लेटफॉर्म, कार्यालय के कमरे, यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सिंयां, छाया के लिए टिनशेड, पंखे, सीधी सडक़ और प्याऊ का निर्माण करवाना प्रस्तावित है। इस संबंध में राजस्थान राजय पथ परिवहन निगम जैसलमेर आगार की ओर से पूर्व में जिम्मेदारों को पत्र प्रेषित भी किए गए। बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है। जानकारों की माने तो केन्द्रीय बस स्टैण्ड के तौर पर विकसित होने के बाद आगार को गैर संचालन आय में वृद्धि के नए स्त्रोत विकसित करने में भी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में जैसलमेर आगार नगर के मध्य में गड़ीसर चौराहा के समीप स्थित है। यहां निगम को 9 बीघा, 1 बिसवा भूमि राज्यपाल की अधिसूचना के जरिए वर्ष 1970 में आवंटित कर वर्ष 1971 में अधिपत्य सौंपा गया। उक्त भूमि में मौजूदा समय में निगम का कार्यालय व कार्यशाला स्थित है।

पर्यटकों को सुविधा, बेहतर होगी यातायात व्यवस्था

पर्यटननगरी के तौर पर पहचान बना चुके जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैण्ड विकसित होने पर पर्यटकों की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। आवाजाही की सुविधा के लिए निर्धारित स्थान तय होने से उन्हें भी सुविधा मिलेगी। स्वर्णनगरी में इन दिनों यातायात व्यवस्था कई बार चरमरा जाती है। त्योहारी सीजन और पर्यटन सीजन के उफान पर होने के दौरान पार्किंग संबंधित परेशानियां बढ़ जाती है। केन्द्रीय बस स्टैण्ड विकसित होने से शहर की यातायात व्यवस्था को भी काफी हद तक सुधारने में मदद मिल सकेगी।