Aapka Rajasthan

Jaisalmer में गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, रुपयों समेत सारा घरेलू सामान जला

 
Jaisalmer में गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, रुपयों समेत सारा घरेलू सामान जला

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके में बुधवार देर रात गैस सिलेंडर से लगी आग से तीन झोंपड़े जलकर राख हो गए। झोंपड़े में रखा घरेलू सामान, नगदी, गहने और कागजात जलकर राख हो गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाते उससे पहले की सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना लिखित में पुलिस थाना मोहनगढ़ में दी। मोहनगढ़ थानाधिकारी पुखा राम की निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर आग लगने और उससे हुए नुकसान की जांच की जा रही है।

मोहनगढ़ थाना प्रभारी पुखाराम ने बताया कि दमाराम पुत्र बसताराम 7 एमडीसी में अपने परिवार सहित निवास कर रहा है। मुरब्बा नंबर 41-20 को हिस्से पर लेकर खेती का काम कर रहा है, जिसमें तीन झोंपडियां बना रखी हैं। मंगलवार की रात को दमाराम अपने भाई के साथ दूसरे खेत में काम करने गया हुआ था। पीछे भाई की पत्नी व बच्चे सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे के बाद खाना बनाने के बाद रखा गैस सिलेंडर में गैस लीक हो गई और उससे आग लग गई। आग लगने से तीनों झोपड़ी ने आग पकड़ ली।

आग लगने की जानकारी मिलने पर आस पास के लोग रामेश्वर लाल, किसना राम, राजू आदि भाग कर आए। झोंपड़ी सो रही महिला व बच्चों के अलावा पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। आग पर काबू पाते उससे पहले ही झोंपड़े पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग से घरेलू सामान, गाड़ियों व खेत जमीन के कागजात, चार लाख रुपए से ज्यादा पैसे व अन्य सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।